वर्ल्ड इनरव्हील डे के अवसर पर सेलिब्रेट करते हुए रविवार को सड़क सुरक्षा के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में ट्रैफिक, सड़क सुरक्षा के अलावे पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, जल संरक्षण,, असहाय व अनाथ की सहायता, सैनिकों की हौसला अफजाई व अन्य सामाजिक जागरूकता को लेकर रैली के रूप में 22 गाड़ियों का काफिला गया-बोधगया रोड पर निकला।

जागरूकता को लेकर विशेष रूप से सजाया गया गाड़ियों की रैली को सदर अनुमंडल एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने जय प्रकाश झरना के पास फ्लैग ऑफ किया। कार्यक्रम का आयोजन इनरव्हील क्लब ऑफ गया , इनरव्हील क्लब ऑफ गया सिटी व इनरव्हील क्लब ऑफ बोधगया के द्वारा सम्मिलित रूप से किया गया।

तीनों इनर व्हील क्लब से करीब 50 सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए। कार की पोस्टर-बैनर से जागरूकता सजावट कर व महिलाओं ने सेफ ड्राइव कर सशक्तिकरण की मिशाल पेश की। होप और लीड द चेंज थीम पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का संचालन क्लब की महिलाएं कर रही थीं। मौके पर क्लब की पदाधिकारी व सदस्य तृप्ति गुप्ता, प्रभा देवी, वीणा श्रीवास्तव, दुर्वा सहाय, रितु डालमिया, राखी भदानी, मंजू सिन्हा, उषा राज, नीला मुखर्जी, राशि नंदन, रश्मि सिंह व अन्य थे।

कार रैली में सुरक्षा मानकों का रखा ख्याल
ट्रैफिक से बचने, सेफ ड्राइव, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य जागरूकता को लेकर निकाली गई कार रैली में सुरक्षा मानकों का क्लब की सदस्यों ने पालन किया। सीट बेल्ट लगाने सहित ट्रैफिक रूल को फॉलो किया। रैली को देखकर सड़क किनारे लोग व अन्य वाहन चालक काफी प्रभावित हुए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में एपीआर के अविनाश सिंह, केएल गुप्ता एंड कंपनी, प्रमोद लड्‌डू भंडार, गिरधारी हुंडई फोर्ड के सराहनीय योगदान रहा।

लोगों को जागरूक करना मकसद
सदर एसडीओ ने बताया कि प्रशासन के साथ विभिन्न संगठनों के सहयोग से आयोजित ऐसे कार्यक्रम काफी प्रभावित करते हैं। इनर व्हील क्लब गया की अध्यक्ष शुभ्रा गुप्ता ने बताया कि लोगों को सड़कों पर ट्रैफिक से बचने के लिए वाहन चलाते समय सेफ ड्राइव करनी चाहिए। वहीं जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण व अन्य सामाजिक मुद्दों पर लागों की मदद को लेकर आगे आने की अपील की। जिला प्रशासन से सहयोग को लेकर बधाई दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Safe drive leads to women empowerment - car rally held on Bodh Gaya Road


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oweSWU