बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के तत्वावधान में रविवार को मैथ ओलिंपियाड के लिए मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे बिहार में 10वीं से 11वीं वर्ग समूह के सात बच्चों ने 100 प्रतिशत अंक मिले। इसमें तीन बच्चे गया जिले के हैं। डीईओ सह अध्यक्ष मो. मुस्तफा हुसैन मंसूरी और प्रमोद कुमार सह संयोजक मिशन गुणवत्ता शिक्षा समिति बिहार मैथमेटिकल सोसायटी गया ने संयुक्त रूप से बताया कि 12 जनवरी 2021 की सुबह 11 बजे से साढ़े बारह बजे तक ऑनलाइन टीएसटीएम मैथ ओलिंपियाड का आयोजन किया जाना है।

विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा में कोई कठिनाई न हो इसके लिए रविवार को माॅक टेस्ट का आयोजन किया गया। माॅक टेस्ट के बाद डाॅ विजय कुमार संयोजक सह संयुक्त सचिव बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी पटना द्वारा परिणाम की घोषणा की गई। गया जिले के 100% अंक प्राप्त करने वालों में अमन कुमार गुप्ता नेतरहाट रेजिडेंशियल स्कूल वजीरगंज, मोहित कुमार प्लस टू आजाद स्कूल चाकन्द और श्वेता कुमारी प्लस टू स्कूल सकरदास नवादा, वजीरगंज शामिल हैं।

डीपीओ एसएसए उपेंद्र कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ. कुमार राजीव रंजन, डॉ. सुदर्शन शर्मा, नर्मदेश्वर शर्मा पन्ना, प्रो. उपेन्द्र नाथ वर्मा, डॉ. संजय कुमार तिवारी आदि ने सफल बच्चों को शुभकामनाएं दी है। तीन जनवरी को आयोजित मॉक टेस्ट में भी गया के चार बच्चों ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qcNJc9